अनंत न्यूज़ @गुना। एसपी अंकित सोनी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में, आरोन थाना पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक कार पकड़ी और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 10 पेटी अवैध देशी शराब सहित कुल 10.90 लाख रुपये का मशरूका जब्त किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया और उनकी टीम को 24 जुलाई 2025 की रात मुखबिर से सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, एक स्विफ्ट कार (टढ04 ढ 4414) में कुछ लोग विदिशा जिले के सिरोंज से अवैध शराब की पेटियां भरकर आरोन के मोहरीखुर्द गांव में सप्लाई करने आने वाले थे। सूचना मिलते ही आरोन थाने की टीम तत्काल मोहरीखुर्द रोड पर पहुंची और नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने अपने वाहन को सड़क किनारे आड़ में रखकर कार का इंतजार किया। जैसे ही संदिग्ध कार आती दिखाई दी, पुलिस ने तुरंत अपने वाहन से सड़क को ब्लॉक कर दिया और कार को रोक लिया। इस दौरान कार में सवार दो लोग अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन पुलिस ने कार चालक को दबोच लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम गोलू पुत्र छतर सिंह धाकड़ (25) निवासी धरगा, थाना मुरवासा, जिला विदिशा बताया। उसने भागे हुए अपने साथियों के नाम बड्डेलाल धाकड़ और उसका लड़का विजय धाकड़ निवासी हिनोतिया, थाना आरोन बताए।
भारी मात्रा में शराब और वाहन जब्त
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसकी डिक्की से 10 पेटी अवैध देशी शराब (7 पेटी देशी मदिरा मसाला और 3 पेटी देशी मदिरा प्लेन, कुल 500 क्वार्टर यानी 90 लीटर) बरामद हुई, जिसकी कीमत 50,000 रुपये आंकी गई है। इसके बाद, पुलिस ने फरार हुए व्यक्तियों की तलाश की और रात में ही एक और आरोपी बड्डेलाल उर्फ रामनारायण पुत्र किशन सिंह धाकड़ (45) निवासी हिनोतिया, थाना आरोन, जिला गुना को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 पेटी अवैध देशी शराब (50 हजार रुपये), शराब तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (10 लाख रुपये) और दो मोबाइल (40 हजार रुपये) सहित कुल 10.90 लाख रुपये का मशरूका विधिवत जब्त कर लिया।
