अनंत न्यूज़ @गुना। राष्ट्रीय किसान संगठन का प्रांतीय अभ्यास वर्ग 6 और 7 जुलाई को गुना में आयोजित किया गया। अभ्यास वर्ग में गुना सहित 14 जिलों से संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए और किसानों की समस्याओं पर मंथन किया गया। राष्ट्रीय किसान संगठन ने अभ्यास वर्ग में उभरकर सामने आई किसानों की 16 सूत्रीय मांगों और समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन में खासतौर पर प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों का सर्वे कराया जाकर फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग की गई है। संगठन के प्रांतीय अधिवेशन में आए किसानों ने उपज का लागत के आधार पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर लाभकारी मूल्य दिए जाने की मांग सीएम से की है। किसानों ने कहा है कि उन्हें समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए। इसके अलावा कृषि ऋण में किसानों की जमीन नीलाम न हो ऐसी व्यवस्था सरकार से करने की मांग की गई है। किसानों ने मुख्यमंत्री और प्रदेश से कहा है कि मप्र के हर किसान को सहकारी समितियों द्वारा नगद व उधार बीज उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें बीज के लिए बाजार में भटकने की आवश्यकता न पड़े। किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा व मौसम आधारित फसल बीमा से निजी कंपनियों को बाहर करने और फसल बीमा का प्रीमियम सरकार द्वारा भरने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है। इसके अलावा दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 70 रुपए प्रति लीटर करने की मांग किसानों की ओर से प्रदेश की भाजपा सरकार से की गई है।
