अनंत न्यूज़ @गुना। गुना जिले के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में लावारिस हालत में मिला एक बच्चा, दीपक चंद्रलेश, अपने परिवार से सकुशल मिल गया है। समाजसेवी प्रमोद भार्गव के प्रयासों से यह संभव हो पाया, जिससे नागपुर में उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
कुछ दिनों पहले समाजसेवी प्रमोद भार्गव को सूचना मिली थी कि मधुसूदनगढ़ में एक बच्चा अकेला भटक रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत बच्चे को गुना लाकर उसकी काउंसलिंग करवाई। काउंसलिंग में मिली जानकारी के आधार पर भार्गव ने बच्चे के परिवार की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच उन्होंने दीपक को शिवपुरी के अपना घर आश्रम में भर्ती करा दिया।
दो दिनों की मेहनत रंग लाई
प्रमोद भार्गव की दो दिनों की कड़ी मेहनत के बाद बच्चे के परिवार का पता चल गया। दीपक महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला था, और उसके परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। जानकारी मिलते ही नागपुर के समाजसेवी हितेश बनसौड़ गुना पहुंचे। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, हितेश बनसौड़ दीपक को लेकर नागपुर के लिए रवाना हो गए।
परिवार में खुशी का माहौल
आज दीपक चंद्रलेश अपने घर पहुंच गया है। वर्षों बाद अपने बेटे को देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके चेहरे पर सुकून और आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे जा सकते थे। दीपक के परिवार ने इस मानवीय कार्य के लिए प्रमोद भार्गव, हितेश बनसौड़ और अपना घर आश्रम का दिल से आभार व्यक्त किया।
