अनंत न्यूज़ @गुना। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से गुना यातायात पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर जयस्तंभ चौराहे पर एक अनोखा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान में रखते हुए, छात्राओं ने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को रोककर राखी बांधी और उन्हें हेलमेट तोहफे में देकर भविष्य में हमेशा हेलमेट पहनने का वचन लिया।
यह पहल गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर और डीएसपी यातायात मुकेश कुमार दीक्षित के निर्देशन में की गई। यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह कुशवाह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के छात्रों और शिक्षकों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को अंजाम दिया। कार्यक्रम के दौरान, बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को रोका गया। छात्रों ने उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों और हेलमेट के महत्व के बारे में समझाया। छात्राओं ने चालकों के माथे पर तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और राखी बांधकर उनसे वादा लिया कि वे अब से हमेशा हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएंगे। बदले में, चालकों ने भी अपनी बहनों को यह वचन दिया। यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह कुशवाह द्वारा नि:शुल्क हेलमेट की व्यवस्था की गई थी, जिन्हें छात्राओं ने चालकों को भेंट किया।
इस दौरान एक भावनात्मक संदेश भी दिया गया
रक्षाबंधन पर ये वादा निभाएंगे, हेलमेट पहनकर ही सड़कों पर जाएंगे। तेरे प्यार को यूं व्यर्थ न जाने देंगे, सुरक्षा में ही जीवन को सजाएंगे।
यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह कुशवाह ने कहा कि हेलमेट सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षक कवच है। यह सिर की गंभीर चोटों से बचाता है और दुर्घटना में मौत की संभावना को 60 प्रतिशत तक कम कर देता है। उन्होंने सभी दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनें।
