अनंत न्यूज़ @गुना। नानाखेड़ी वितरण केंद्र पर यूरिया खाद के लिए गुना जिले के किसान पिछले तीन दिनों से भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही किसान, जिनमें महिलाएँ भी शामिल हैं, बारिश के बावजूद खाद की उम्मीद में केंद्र के बाहर घंटों खड़े रहने को मजबूर हैं। उनकी चिंता है कि यूरिया न मिलने से उनकी मक्का की फसल बर्बाद होने की कगार पर है।
नानाखेड़ी डबल लॉक वितरण केंद्र के बाहर रिमझिम बारिश के बावजूद खड़े नजर आए किसानों ने बताया कि उन्हें सोमवार को बताया गया था कि शुक्रवार को यूरिया का वितरण किया जाएगा, लेकिन आज केंद्र के बाहर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है यह लिखकर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। किसानों का दावा है कि उन्होंने अपनी आँखों से 7 ट्रक खाद वितरण केंद्र और गोदाम के बाहर खाली होते देखे हैं, जिससे उन्हें उम्मीद थी कि खाद मिल जाएगी। हालांकि, अब उन्हें सोमवार को खाद मिलने की बात कही जा रही है, जिससे उनकी निराशा और बढ़ गई है। किसानों ने अधिकारियों द्वारा कोई संपर्क न किए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की है। उनका आरोप है कि गोदाम में यूरिया खाली हो रहा है, लेकिन बाहर गलत जानकारी दी जा रही है। जिलेभर के किसान यूरिया खाद के लिए परेशान हो रहे हैं, और यदि उन्हें समय पर खाद नहीं मिली तो उनकी फसलें खराब हो सकती हैं। बता दें कि इससे पहले डीएपी खाद के लिए भी किसानों को इसी तरह वितरण केंद्रों के चक्कर काटना पड़े थे। एक बार फिर यूरिया के लिए किसानों को परेशान होते देखे जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि किसानों को सही जानकारी देने और उनकी परेशानी का समाधान करने के लिए नानाखेड़ी वितरण केंद्र पर न तो अधिकारी उनसे बातचीत कर रहे हैं और न ही कोई जनप्रतिनिधि पहुंच रहा है, जिसके चलते किसानों में आक्रोश पनपता जा रहा है।
