अनंत न्यूज़ @गुना। दिव्यांग स्वाभिमान संगठन द्वारा 16 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के सिलसिले में गुरुवार को दिव्यांगजन बमौरी विधायक इंजी. ऋषि अग्रवाल से मुलाकात करने पहुंचे। अग्रवाल से मिलकर दिव्यांगजनों ने अपनी मांगों के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर आ रहीं परेशानियों को भी साझा किया। बमौरी विधायक के सामने अपना ज्ञापन पढ़ते हुए दिव्यांगजन भावुक हो गए, जिन्हें अग्रवाल ने ढांढस बंधाया।
इससे पहले विधायक अग्रवाल ने दिव्यांगजनों का स्वागत करते हुए उन्हें रुचिकर भोजन कराया। साथ ही संगठन के प्रतिनिधि मंडल के साथ आर्इं दिव्यांग युवती शांति भिलाला को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और केक मंगवाकर उनका जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया। दिव्यांग बहन शांति भिलाला विधायक के सत्कार से उत्साहित नजर आर्इं। शांति ने विधायक का आभार व्यक्त किया है। दिव्यांग संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आंदोलन के पांचवें दिन विधायक अग्रवाल से मुलाकात की है। बमौरी विधायक ने दिव्यांगजनों को आश्वासन दिया है कि वे दिव्यांगजनों की मांगों को विधानसभा के पटल पर रखेंगे और मांगों को पूरी करवाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। विधायक ने बताया कि दिव्यांगजनों से बातचीत कर मन को शांति मिली, लेकिन दिव्यांगजनों की समस्यां सुनकर मन दुखी हुआ है। दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सरकार को ऐसी नीतियां बनाना चाहिए ताकि दिव्यांगजनों की समस्या का समाधान हो, साथ ही उन्हें रोजगार और शिक्षा के संसाधन भी उपलब्ध कराए जा सके। खासकर जिला स्तर की समस्याओं का जल्द समाधान किया जा सकता है। शेष समस्याओं के लिए कांग्रेस पार्टी विधानसभा में रखेगी। खासकर दिव्यांगजनों की पेंशन को 600 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए करवाया जाएगा। अग्रवाल ने कहाकि वे जिला प्रशासन से भी बातचीत कर शिविर लगाकर दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान करने के लिए शिविर लगाने का आग्रह करेंगे। विधायक अग्रवाल ने दिव्यांगजनों की सभी मांगों को जायज बताया है। आपको बता दें कि दिव्यांग स्वाभिमान संगठन 28 जुलाई तक आंदोलन कर रहा है। आंदोलन के क्रम में दिव्यांगजन शुक्रवार 25 जुलाई को राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह के निवास पर पहुंचेंगे और उन्हें मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया जाएगा।
