अनंत न्यूज़ @गुना। शहर की भगत सिंह कॉलोनी वार्ड क्रमांक 37 में स्थित पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान तेज बहाव में पुलिया पूरी तरह टूट चुकी है, जिससे क्षेत्र की आमजन की आवाजाही बाधित हो गई है। विशेष रूप से यह पुलिया क्षेत्र के चार प्रमुख स्कूलों बीएसएन कॉन्वेन्ट स्कूल, एसएल मेमोरियल स्कूल, संस्कार कॉन्वेन्ट स्कूल और प्रेरणा पब्लिक स्कूल के मुख्य रास्ते से जुड़ी हुई है, जिस कारण बच्चों का स्कूल आना-जाना लगभग ठप पड़ गया है। स्थानीय रहवासियों ने नगर पालिका परिषद गुना को ज्ञापन देकर मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र इस पुलिया में पाइप डालकर उसकी मरम्मत करवाई जाए, जिससे स्कूली बच्चों और आम लोगों को राहत मिल सके। वार्डवासियों ने बताया कि पुलिया टूटने के बाद नाले पर पार करने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। छोटे बच्चे जलभराव और कीचड़ में फिसलने के डर से स्कूल जाना छोड़ चुके हैं, वहीं बुजुर्गों और महिलाओं को भी घर से बाहर निकलने में भारी दिक्कतें हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि भगत सिंह कॉलोनी नगर के उन क्षेत्रों में से एक है जो हर वर्ष बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था अत्यंत कमजोर है, और थोड़ी सी मूसलाधार बारिश में ही यहां पानी भर जाता है। कॉलोनी का संपर्क मुख्य मार्ग से कट जाता है और कई बार रहवासी अपने ही घरों में कैद होकर रह जाते हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व में जलभराव की स्थिति बनने पर नपा ने इस क्षेत्र की कुछ छोटी पुलियाएं तो जेसीबी मशीन से तोड़ दी थीं, लेकिन नई बड़ी पुलिया निर्माण की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। नतीजन, हर साल बारिश में स्थिति और अधिक बदतर हो रही है। इस बार जब पुलिया पूरी तरह बह गई तो स्थिति और गंभीर हो गई है। वार्डवासियों ने नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक लिखित निवेदन भी सौंपा है, जिसमें पुलिया में पाइप डालकर उसकी मरम्मत की मांग की गई है। निवेदन में स्पष्ट कहा गया है कि यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया, तो स्कूली बच्चों की शिक्षा, आपातकालीन सेवाएं तथा आम नागरिकों की दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित होती रहेगी।
