गुना | विगत् दिनांक 20 मार्च 2024 को केंट थाना क्षेत्र के ग्राम पगारा निवासी मनीष पुत्र बाबूलाल चंदेल एक बैग में सोने-चांदी के कुछ जेबर लेकर अपने गांव पगारा से ऑटो में बैठकर गुना आया था, जो गुना में जयस्तम्भ चौराहे पर ऑटो से उतरा था ।

ऑटो से उतरने के दौरान जल्दबाजी में मनीष चंदेल का वह बैग, जिसमें सोने का एक मंगलसूत्र, नाक में पहनने के सोने के दो कांटे, चांदी की एक जोड पायल, चांदी की चार जोड़ बिछिया एवं चांदी की एक चैन तथा नगदी 1950 रूपये रखे हुये थे, ऑटो में ही छूट गया और ऑटो वहां से चला गया । चूंकि उस बैग में सोने-चांदी के जेबर व नगदी रखे होने से मनीष चंदेल काफी सदमे में आ गया और जो अपने बैग को तलाशते हुये गुना पुलिस के सीसीटीव्ही कंट्रोल पहुंचा । जहां पर सीसीटीव्ही कंट्रोल में मौजूद पुलिस स्टाफ को उसके द्वारा अपने सोने-चांदी के जेबर व नगदी रखे हुए बैग के जयस्तम्भ चौराहे पर एक ऑटों में छूट जाने की बात बताई । इसके बाद सीसीटीव्ही कंट्रोल पुलिस स्टॉफ द्वारा फरियादी मनीष चंदेल के बताए स्थान व मार्ग के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये, जिसमें फरियादी मनीष चंदेल द्वारा ऑटो की तो पहचान कर ली, लेकिन इस दौरान ऑटो का नम्बर स्पष्ट नही दिख पाने से उस समय ऑटो के चालक की पहचान नहीं की जा सकी । परंतु सीसीटव्ही कंट्रोल स्टाफ द्वारा अपनी जांच आगे लगातार जारी रखते हुऐ ऑटो की पहचान हेतु शहर के विभिन्न जगहों के सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से खंगाला गया, जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 29 मार्च 2024 को उक्त ऑटो का नम्बर स्पषट कर संबंधित ऑटो के चालक को कंट्रोल रूम बुलवाया और उससे फरियादी मनीष चंदेल का, उसके ऑटो में छूटा हुआ बैग मय संपूर्ण जेबर व नगदी के बापस दिलवा दिया गया । अपना खोया हुआ बैग बापस पाकर मनीष चंदेल ने गुना पुलिस की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए पुलिस का धन्यबाद किया गया ।
पुलिस की इस कार्यवाही में प्रभारी रेडियो निरिक्षक विकास उपाध्याय, सउनि विनोद कुमार, आरक्षक दीपक राठौर, महिला आरक्षक समीक्षा दुबे एवं महिला आरक्षक भावना चौहान का सराहनीय कार्य रहा है ।
