अनंत न्यूज़ @गुना। जिला केमिस्ट एसोसिएशन गुना के तत्वावधान में जानी-मानी दवा निर्माता कम्पनी डॉ. मोरपेन द्वारा शहर के ताटके मार्केट परिसर में निशुल्क शुगर एवं बीपी जांच शिविर का आयोजन किया गया।
सामाजिक सरोकार और मानव सेवा की भावना को साकार करते हुए आयोजित निशुल्क शिविर का शुभारंभ व्यापार एवं उद्योग महासंघ के गुना जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने में डॉ. मोरपेन के गुना वितरक विशुद्ध ड्रग एंड सर्जिकल और प्रतिनिधि संजय वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सुबह 10.30 बजे से शुरु हुए शिविर में लगभग 2 बजे डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों ने बीपी और शुगर की निशुल्क जांच कराई। कम्पनी के मुताबिक गुना जिले में इस तरह के 3 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आगामी शिविरों का आयोजन जून और जुलाई महीनों में किया जाना प्रस्तावित है।
