अनंत न्यूज़ @ गुना / जिले में यातायात पुलिस द्वारा अवैध हूटर और अबैध नंबर प्लेट के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई। सघन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहनों में लगे अवैध हूटर और प्लेट को हटाया गया। इस दौरान चालान की कार्रवाई भी की गई। पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के निर्देशन एवं ASP मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यह विशेष अभियान शहर में चलाया जा रहा है।

ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिँह नें बताया कि दिनांक 01.03.2025 से 15.03.2025 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल से विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध हूटर, अवैध लाल/पीली बत्ती, ग़लत नंबर प्लेट, व्हीआईपी स्टिकर आदि पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं उन्ही निर्देशों के परिपालन में आज जय स्तंभ चौराहा व हनुमान चौराहा पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान नियम विरूद्ध लगाए गए हूटर और नंबर प्लेट्स सहित कुल 18 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें हूटर और नंबर प्लेट्स को निकाल कर ज़ब्त किया गया और कुल ₹34000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर द्वारा सभी आमजन व गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया गया कि यदि उनके निजी वाहनों पर अवैध हूटर, लाल/पीली बत्ती, ग़लत नंबर प्लेट अथवा बतौर VIP कोई स्टीकर लगाया हो और वाहन पर लगाने की अनुमति नहीं है या विधि अनुसार वैध नहीं है तो कृपया घर पर ही अपने वाहनों से उक्त सामग्री अवश्य निकाल लें। नियम विरुद्ध सड़क पर वाहन चालन ग़ैर क़ानूनी है सड़क सुरक्षा नियम हम सभी की हिफ़ाज़त के लिए हैं इसलिए हमें नियमों का पालन करना चाहिए। विशेष अभियान के अन्तर्गत यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
